अमृतसरः 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा निर्धारित वेतन के अनुसार अपनी धार्मिक सजा पूरी करने के बाद अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचना शुरू हो गए हैं। आज अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर कड़ाह प्रसाद चढ़ाएंगे और इसके साथ ही वह अपने वेतन के अनुसार की गई सेवा की रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपेंगे। वहीं पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल भी कड़ी सुरक्षा के बीच दरबार साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंच गए हैं।
इस दौरान अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा श्री दरबार साहिब अमृतसर पहुंचे। मत्था टेकने के बाद वह पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि हमें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जो आदेश दिए गए, हमने उसे माना और अपनी सेवा पूरी की। सारी लीडरशिप को मैं धन्यवाद करता हूं कि सभी ने सेवा में बढ़-चढ़ कर अपना हिस्सा दिया।
चीमा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आज की सुरक्षा सिर्फ दिखावे की सुरक्षा है जितनी मुस्तैदी आज दिखा रहे हैं, उतनी उस दिन दिखाई होती, तो इतना मामला नहीं बढ़ता और दुनिया में जो गलत संदेश गया, उसे भी रोका जा सकता था। सुरक्षा दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने केंद्र द्वारा लागू किए गए वन नेशन वन इलेक्शन पर भी अपने विचार पेश किए।
इस दौरान बलविंदर सिंह भुंडर भी अपनी धार्मिक सजा पूरी करने के बाद दरबार साहिब नतमस्तक हुए। चौड़ा पर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि हम सरबत के भले के लिए अरदास करने आए है तो हम वही करेंगे।