अमृतसरः Russia सरकार ने पंजाबी व्यक्ति के परिवार को पीआर देने का ऐलान किया है। दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान अमृतसर के युवा तेजपाल की मृत्यु हो गई थी। तेजपाल इस साल जनवरी में रूस गए और रूसी सेना में शामिल हो गए थे और मार्च के बाद से तेजपाल का अपने परिवार के संपर्क में नहीं हुआ था। जिसके बाद से तेजपाल की पत्नी और उनके परिवार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि तेजपाल के बारे में कुछ भी पता चल सके, अगर उनकी मौत हो गई है तो उनका शव मिल सके।
तेजपाल की पत्नी लगातार रूस की सरकार से संपर्क कर रही थीं, लेकिन रूसी सरकार और रूसी सेना को तेजपाल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब रूसी सरकार से परिवार का संपर्क हुआ और उन्होंने तेजपाल के परिवार को पीआर देने का ऐलान किया है और आर्थिक मदद भी दी गई। तेजपाल की पत्नी परमिंदर कौर ने कहा कि रूसी सरकार ने उन्हें और उनके परिवार को पीआर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुझे पीआर मिल चुकी है और जब मेरा परिवार रूस जाएगा तो उन्हें भी पीआर मिलेगा।
परमिंदर कौर ने कहा कि उनके दोनों बच्चों को भी 20 हजार रुपये प्रति माह खर्चे के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह ढाई महीने तक रूस में रहकर आए है। उनके परिवार के सारे कागजात वहां जमा करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनका परिवार रूस जाएगा तो रूसी सरकार उनके पूरे परिवार को पेंशन देगी। उनके बच्चे जब भी रूस जाएंगे तो उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस समय रूस में बहुत ठंड है।
परिवार का कहना है कि वह और उनका परिवार रूस जाएंगे, लेकिन हमेशा वहां नहीं रहेंगे। वे भारत भी आते रहेंगे, उन्होंने कहा कि उन्होंने यूक्रेन सरकार को पत्र भी लिखा है कि अगर तेजपाल को यूक्रेन में हिरासत में लिया गया है तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। तेजपाल की पत्नी परमिंदर कौर ने कहा कि उन्हें भारत सरकार और भारतीय Embassy की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की गई।