सुबह जारी लिस्ट की फेरबदल से कइयों के सपनो पर चला झाड़ू
जालंधर (ens) : नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा आज उम्मीदवारों की सूची अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करनी शुरू कर दी थी। लेकिन जालंधर निगम चुनाव में पार्टी की ओर से लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही डिलीट कर दी गई।
इसके बाद पार्टी के सीनियर नेताओं और स्क्रीनिंग कमेटी ने दोबारा विचार करते हुए देर शाम 72 वार्डों की लिस्ट जारी की । जिसमें कुछ वर्करों को टिकट से हाथ धोना पड़ा और उनके पार्षद बनने के सपने पर झाड़ू चला।