राजस्थान के तिजारा से अब दूसरा आरोपी गिरफ्तार
ऊना/ सुशील पंडित: 4 दिसंबर को हुई डिजिटल अरेस्ट के मामले में आरोपियों ने एक व्यक्ति से 61 लाख रुपए की ठगी कर ली थी जिसको सुलझाने के लिए हरौली पुलिस पूरी योजना के तहत कार्य कर रही है टीम के उपनरीक्षक चेतन, मुख्य आरक्षी परमजीत आरक्षी सरबजीत तथा आरक्षी अंकुश के रूप में एक ओर टीम गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान भेजी गई थी, थाना प्रभारी सुनील खुद राजस्थान पुलिस के साथ लगातार संपर्क साध रहे थे जो राजस्थान पुलिस की टीम के उप निरीक्षक सोहेल खान की मदद से हरौली टीम ने कार्य करते हुए एक ओर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी भी 10% कमीशन लेकर अपने खातों में पैसे डलवा कर आगे , अगली टीम को भेज रहा था । आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस हरौली ले आई है जिसे आज अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । जहां से ओर खुलासा होने की संभावना है।
घटना का पहला आरोपी अभी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस घटना से जुड़े सभी बैंक खातों का अवलोकन करने में जुटी है। पुलिस की एक अन्य टीम अन्य आरोपियों की पहचान करने में भी जुटी हैं।
आरोपी की पहचान नफीस पुत्र अली खान(25) निवासी गाँव व डाकघर भिण्डूसी तहसील तिजारा जिला खैरथल तिजारा राजस्थान के रूप में हुई है आरोपी ने अपने बैंक खाता में 6 लाख के लगभग राशि डलवाई थी। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। हरोली पुलिस कुशलता से मामला सुलझाने में लगी है