खुद के खर्च से बनवाकर दे रहे मकान
गुरदासपुरः पंजाब में कुछ समय पहले ही पंचायती चुनाव हुए थे जिसमें लोगों ने सूझवान और बढ़िया छवि वाले लोगों को वोट देकर सरपंच चुना था। अब सरपंचों ने भी अपने कर्तव्य निभाने शुरू कर दिए हैं। दिन प्रतिदिन पंजाब के विभिन्न गांवों के सरपंचों द्वारा नए-नए कदम उठाकर गांवों को विकास की ओर अग्रसर किया जाता है।
इसी बात का ताजा उदाहरण जिला गुरदासपुर के ब्लॉक कादियां के गांव डल्ला से देखने को मिला है। यहां के सरपंच मेजर सिंह बोपाराय गांव के जरूरतमंदों के लिए निजी तौर पर कई प्रयास कर रहे हैं जिसकी आसपास के गांवों में भी काफी तारीफ हो रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि मेजर सिंह जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्का मकान बनाने के लिए खुद से लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।
जानकारी देते गांव के दिव्यांग जिंदा ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं और उनका घर कच्चा था। एक दिन बारिश बहुत तेज हो रही थी और हमारे घर की छत से पानी टपक रहा था। इस दौरान सरपंच मेजर सिंह वहां से गुजर रहे थे। जब उन्होंने घर की हालत देखी तो उन्होंने तुरंत घर बनाने का वादा किया। बाद में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए अपने निजी खर्च से लैंटर वाला घर बनाकर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि सरपंच मेजर सिंह ने इसी तरह गांव के जरूरतमंद परिवारों के लिए 2 और पक्के मकान बनवाकर दिए हैं। सरपंच मेजर सिंह का कहना है कि अगर भगवान की कृपा बनी रही तो वह इसी तरह काम करते रहेंगे।
विकलांग जिंदा और अन्य जरूरतमंद दंपति मनजीत कौर और सुक्खा ने कहा कि हम परमात्मा के बहुत शुक्रगुजार हैं जिन्होंने ऐसे भगवान जैसे इंसान को हमारे पास भेजा है और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह वह गरीब परिवारों की मदद करते रहें।
सरपंच मेजर सिंह बोपाराय ने बताया कि ये सभी परिवार मेहनतकश हैं और कच्चे घरों में रहते थे। इन्हीं में से एक है दिव्यांग पति-पत्नी का परिवार। परमात्मा ने उन्हें उस तरह से समृथ बनाया है कि वह अपने कुछ सहयोगियों की मदद से इन परिवारों के लिए घर बनाकर उनकी मदद कर सकें। इसी के चलते उन्होंने इनकी मदद की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार ऐसे कार्य जारी रखेंगे।