नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक कार की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। ये सभी लोग एक दोस्त की पुलिस में नौकरी लगने का जश्न मनाकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग इनमें से ही एक दोस्त की नौकरी लगने की खुशी में जश्न मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही एक ट्रक ने इनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर से चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि इसमें दो दोस्त घायल हो गया। मृतकों की पहचान बालाजी शंकर माने, दीपक दिलीप, फारुख बाबू मिया शेख और ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक अजीम पशमिया शेख और मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में ये हादसा हुआ। यहां एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई।