ऊना /सुशील पंडित: थाना बंगाणा के तहत खुरवाईं बाजार में बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डो देवी निवासी मोहखास अपने साथियों के साथ राधा स्वामी सत्संग केंद्र लठियाणी से सेवा करके लौटी थीं। हादसा उस समय पेश आया जब वह खुरवाईं बाजार में सडक़ पार कर रही थीं। इस दौरान खुरवाई चौक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गुड्डो देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर महिला को मृतक घोषित कर दिया गया।
मृतका की पहचान गुड्डो देवी (56) पत्नी हरिदास निवासी मोहखास के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।