लखनऊः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां शहीद पथ पर मंगलवार सुबह आपस में टकरा गईं। मिली जानकारी के अनुसार काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि शिव प्रताप शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे थे। इस दौरान एक ऑटो ने अचानक काफिले के आगे आकर रास्ता काट दिया। इसे बचाने के प्रयास में आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही 4 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। इस टक्कर में पुलिस की 3 गाड़ियां और एक एंबुलेंस को नुकसान हुआ, जबकि 2 स्टाफ सदस्य घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीसीपी राजेश यादव ने बताया कि राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एडीसीपी ने कहा कि पुलिस की 2 गाड़ी और एक एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है। राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे में ACP गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे 2 जवानों को मामूली चोट आई हैं। हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया।
बताया जा रहा हैकि गवर्नर शिव प्रकाश शुक्ल सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे। लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते आगे बढ़ा। तभी लूलू मॉल के पास अचानक काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन डिस्बैलेंस होकर एक दूसरे से भिड़ गए।