दौसाः राजस्थान के दौसा में 150 फीट गहरे बोरवेल में 5 वर्षीय आर्यन गिर गया। उसे निकालने के प्रयास लगातार जारी है। दरअसल, दौसा जिले के कालीखाड गांव में सोमवार को करीब 3:30 बजे दोपहर को आर्यन मीना अपनी मां गुड्डी देवी के साथ खेत पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बोरवेल के समीप उसका पांव फिसल गया और वह 150 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। इधर बोरवेल में बच्चा गिरने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद खुद दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार, विधायक दीनदयाल बेरवा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। इधर हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है। बच्चे को से कुशल बाहर निकालने के लिए एक और तो पैरेलल गड्ढा खोदा जा रहा है। वहीं बोरवेल से सीधे निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। सोमवार को करीब 3:30 बजे से जोड़ें तो बच्चे को बोरवेल में गिरे लगभग 19 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी उसे निकाला नहीं जा सका है।
एजेंसी के अनुसार आर्यन को लेकर बचावकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार घटना के 13 घंटे बाद, आधी रात लगभग 2 बजे कैमरे के जरिए मूवमेंट देखा था। बचाव दल उस तक पहुंचने के लिए पैरलल बोरवेल खोद रहा है। साथ ही उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई भी कर रहा है। रस्सी और कुछ अन्य उपकरणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की भी कोशिश की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि बचावकर्मियों ने समानांतर गड्ढा खोदने के लिए कई अर्थमूवर्स और ट्रैक्टरों को तैनात किया है। कालीखाड़ गांव के एक कृषि फार्म में खेलते समय आर्यन खुले बोरवेल में गिर गया। घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई और बचाव अभियान एक घंटे बाद शुरू हुआ।