फगवाड़ा। जिले में आये दिन बैखौफ चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बीती रात चोरों ने फगवाड़ा के गांव पलाही में दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी व लैपटॉप चुरा मौके पर से फरार हो गए। मामले की सूचना संबंधी पुलिस थाने में दे दी गई है। चोरी की घटना संबंधी जानकारी देते हुए ढोल हार्डवेयर एंड पेट स्टोर के मालिक प्रेम सिंह ने बताया कि उनके गांव पलाही में दुकान है। जब वह आज सुबह दुकान पर आए तो देखा की दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और गले में करीब 2000 की नगरी गायब थी। जब छत पर जाकर देखा तो ऊपर लगा दरवाजा टूटा था। इस मामले संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच कर रही है।
सूद मेडिकल स्टोर से हजारों की नगदी व लैपटॉप चोरी
इधर, बीती रात चोरों ने के गांव पलाही में स्थित सूद मेडिकल की दुकान को निशाना बनाकर वहां से हजारों की नगदी व एक लैपटॉप चोरी कर व मौके से फरार हो गए। चोरी संबंधित जानकारी देते हुए दुकान मालिक विकास सूद ने बताया कि रोजाना की तरह आज जब दुकान पर आए तो एक ग्राहक दवाई लेने के लिए आया उन्होंने बताया कि जब ग्राहक को पैसे वापस करने लगे तो देखा गले में पड़ी दो दिनों की नगदी गायब थी। सूद ने बताया कि चोर दुकान से लगभग ₹30000 और लैपटॉप लेकर फरार हो गए चोर दुकान के ऊपर से दरवाजा तोड़कर दुकान में दाखिल हुए हैं। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।