जालंधर, ENS: गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती मांगने के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए। वहीं गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के नाम पर डॉक्टर से लाखों की फिरौती मांगने के मामले में देहात पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, नकोदर में स्कैनिंग सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर से आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत डॉक्टर ने पुलिस को दी थी। वहीं इस मामले को पुलिस ने ट्रेस करते हुए मुंशी व जमींदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जमींदार गुरसेवक सिंह और मुंशी सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल, कारतूस, आई-20 कार, एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है।
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज पुष्पबाली और थाना सिटी (नकोदर) के एसएचओ अमन सैनी की अगुवाई में टीम ने 24 घंटे में मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डाक्टर को 5 बार रंगदारी के लिए वॉइस मैसेज भेजे थे, मगर वह उन्हें हल्के में ले रहा था। इसलिए एक पिस्टल का जुगाड़ किया और उससे उन्होंने स्कैनिंग सेंटर के गेट पर फायरिंग करनी थी, ताकि डॉक्टर डरकर उन्हें फिरौती दे दें। पुलिस ने जमींदार गुरसेवक सिंह निवासी गांव चक बहमनिया (शाहकोट) मुंशी सुनील कुमार निवासी कोट रामदास (रामा मंडी) को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। सुनील ने शाहकोट के गांव सैदपुर झरी में किराए का घर लिया था। यहां पर बैठ कर साजिश बनाई थी। वहीं से कॉल करते थे।
पूछताछ में आरोपी सुनील ने कहा कि गुरसेवक उसका दोस्त था। एक दिन गुरसेवक पथरी की स्कैनिंग करवाने गया था। गुरसेवक ने उसे बताया कि डॉक्टर बहुत डरपोक लग रहा था। हम उसे डरवा कर पैसे ले सकते हैं। मुंशी ने पहले से ही गांव में घर किराए पर लिया था। यहां बैठकर साजिश बनाई गई थी। आरोपी मानते हैं कि डॉक्टर हमारी कॉल नहीं उठा रहा था। इसलिए धमकी वाले मैसेज भेजकर 20 लाख मांगे थे। डॉक्टर को यकीन दिलवाने के लिए एक पिस्टल अरेंज किया था, ताकि स्कैनिंग सेंटर के गेट पर फायरिंग कर सकें। आरोपी मानते हैं कि अगर वह पकड़े न जाते तो वह फायरिंग कर चुके होते। रेकी कर ली थी और कौन-सी दिशा से आना-जाना है, ताकि वह सीसीटीवी कैमरों में न आ सकें। एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी 3 दिन के रिमांड पर लिए गए हैं, ताकि गहराई से पूछताछ की जा सके। इन के कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।