महाराणा प्रताप के बिरला सभागार में होगा प्रार्थना सभा का आयोजन
बददी\सचिन बैंसल: बददी शहर के सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज भारद्वाज को 10 अक्तूबर (गुरुवार) को अंतिम श्रद्वांजलि लोगों द्वारा अर्पित की जाएगी। बस स्टैंड के निकट महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में स्व. हंसराज भारद्वाज को बददी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगों के अलावा पडोसी राज्यों से उनको एक प्रार्थन सभा के तहत उनको याद करेंंगे। उनके अंतिम भोग के बाद ब्रहम भोज का आयोजन उनके परिजनों ने रखा है। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज का 27 सितंबर को ह्रदय घात से पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया था।
स्व. हंसराज भारद्वाज के परिजनों ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर के बिरला सामुदायिक केंद्र में प्रार्थना सभा का समय 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। इस दौरान हंसराज भारद्वाज उनको पुष्प अर्पित कर अंतिम श्रद्वांजलि व श्रद्वासुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान हिमाचल हरियाणा व पंजाब के उनके मित्र उनके साथ बिताए पलों को सभागार में सांझा करेंगे कि किस प्रकार का उनका जीवन था और क्या क्या पे्ररणा उन्होने भारद्वाज के जीवन से ली। प्रार्थना सभा में भजनों का संचालन प्रसिद्व भजन गायक दानी गिरी करेंगे।